जयपुर. अपनी सुंदरता से पूरे विश्व में लोहा मनवा चुका राजस्थान का पिंक सिटी देशी-विदेशी सैलानियों को खूब भाता है। शानदार महलों वाले इस शहर को बनाते समय इसमें प्रवेश के लिए 7 द्वार बनाए गए थे। यह शहर चारों ओर से दीवारों से घिरा है। बता दें कि जयपुर जहां बसा हुआ है, वहां कभी छः गांव होते थे। किन गांवों को मिलाकर बसाया गया था जयपुर...
6 गांवों को मिलकर बसाया गया था जयपुर, 100 साल पहले दिखता था ऐसा / 6 गांवों को मिलकर बसाया गया था जयपुर, 100 साल पहले दिखता था ऐसा