54 लोगों की जान को खतरे में डाला

संदिग्ध काे आईसीयू में भर्ती किए जाने से डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मरीज और उनके परिजन सहित करीब 54 लाेगाें की जान काे भी खतरे में डाल दिया गया। इनमें भी कोरोना की अाशंका बढ़ गई है। इन सभी के सैंपल ले लिए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन सवाल यह भी कि जिन स्टाफ के सैंपल लिए गए हैं, वे अभी भी काम कर रहे हैं। यानि कि यदि इनमें पॉजिटिव की संभावना है तो वे और भी कई लोगों को बीमार कर सकते हैं। देर रात आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में ले जाया गया। इटली के इस संदिग्ध की एसएमएस में 29 फरवरी को जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन लक्षण देखते हुए उसे अाईसीयू में भर्ती रखा गया। इसके बाद फिर से जांच कराई गई। मंगलवार शाम करीब 4 बजे पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तुरंत वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए राजस्थान के अधिकारियों से फीडबैक लिया। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेते हुए रेपिड एक्शन फोर्स गठित करने के निर्देश दिए।