कोई भी उपहार/भेंट तभी अच्छी और पवित्र लगती हैं जब वह पूरी तरह दिल से किसी सही व्यक्ति को सही समय और सही जगह पर दिया जाए और जब उपहार देने वाला व्यक्ति उस उपहार के बदले में कुछ पाने का इच्छा बिल्कुल भी न करता हो।
ज्ञानी पंडित आशा करता है, भगवान् श्रीकृष्ण के यह विचार आपको आपके जीवन में मुश्किल घडी में मार्ग दिखाए और आपको सफलता की तरफ ले चले। इन विचारों को अपने जीवन में उतारने की पूरी कोशिश करे आपको जीवन में Successful होने से कोई नहीं रोक सकता।